शनिवार 17 जनवरी 2026 - 16:00
हज़रत मूसा मुबरक़ा (अ) की दरगाह मे ईदे मबअस का जशन

हौज़ा / क़ुम अल मुक़द्देसा मे हज़रत रसूल अकरम (स) के बेअसत दिवस पर इमाम जाद़ा हज़रत मूसा मुबरक़ा (अ) की दरगाह मे एक भव्य जशन का आयोजन किया गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क़ुम अल मुक़द्देसा मे हज़रत रसूल अकरम (स) के बेअसत दिवस पर इमाम जाद़ा हज़रत मूसा मुबरक़ा (अ) की दरगाह मे एक भव्य जशन का आयोजन किया गया। 

इर रूहानी समारोह मे हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन रहमत जमशेद पुर ने संबोधित किया, जिसके बाद हाजी हम्ज़ा अली पूर ने रसूल अकरम (स) की बारगाह मे कसीदा और नअत पेश की।

यह विशेष प्रोग्राम बीती रात मगरिब और इशा की नमाज़ के बाद आयोजित हुआ।

ज्ञात रहे कि हम हज़रत इमाम जादा मूसा मुबरक़ा (अ) क़ुम अल मुक़द्देसा मे तालेक़ानी (आज़र) स्ट्रीट , गली न 52 मे स्थापित है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha